शुक्रवार, 29 दिसंबर 2017

सराफ इस्तीफा नहीं दे रहे हैं, इसलिए वे स्वयं विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दें रहे हैं.

जयपुर: राजस्थान में डॉक्टर्स की हड़ताल के दौरान हुई मौतों को लेकर अब पॉलिटिक्स शुरू हो गई है. राजस्थान के नवलगढ़ से निर्दलीय विधायक डॉ.राजकुमार शर्मा डॉक्टरों की हड़ताल से निबटने के तरीके से नाराज है और हड़ताल के दौरान हुई मौतों की जिम्मेदारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ को ठहराते हुए शुक्रवार को इस्तीफे की घोषणा की है.
दरअसल विधायक डॉ.राजकुमार शर्मा ने डॉक्टरों की हड़ताल के दौरान हुई मौतों की जिम्मेदारी किसकी? ये सवाल उठाते हुए इस्तीफे की मांग की थी. उन्होंने कहा कि मंत्री इस्तीफा नहीं दे रहे हैं, इसलिए वे विधायकी छोड़ रहे हैं. आज नवलगढ़ से निर्दलीय विधायक राजकुमार शर्मा ने डॉक्टर्स की 12 दिन हड़ताल के बाद हुए समझौते के विरोध में विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने की घोषणा की है. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को 3 पन्नों का खत लिखा है. जिसमे किसानों की मांगें नहीं मानने का भी उल्लेख किया गया है.
डॉ. शर्मा ने आज प्रेस कोंफ्रेस कर बताया कि डॉक्टर्स ने पूर्व में जब हड़ताल की थी, तब हुए समझौते की क्रियान्विति के आश्वासन के बाद अब 12 दिन से चल रही हड़ताल समाप्त हुई है. इस हड़ताल के दौरान सैकड़ों मरीजों की जान पर बन आई और कइयों ने दम भी तोड़ दिया. उन्होंने कहा कि इन मरीजों की मौत के लिए चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी दोषी हैं. सराफ इस्तीफा नहीं दे रहे हैं, इसलिए वे स्वयं विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दें रहे हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें