दौड़ के बाद फिटनेस पार्टी में जमके किया डांस + एकसरसाइज
पहला सुख निरोगी काया,ये बात जितनी जल्दी अपने जीवन में डाल ली जाए उतना अच्छा. साल के आखिरी दिन जयपुर के फिटनेस फ़्रीक़ लोगों ने इसी सन्देश के साथ साल को अलविदा कहा और 2018 का स्वागत किया. संस्कृति युवा संस्था और वर्ल्ड ट्रेड पार्क द्वारा 4 फरवरी को आयोजित होने वाली एयू बैंक जयपुर मैराथन के तहत 8 स्टेप स्टूडियो के सहयोग से फिटनेस पार्टी का आयोजन किया गया. ये फिटनेस पार्टी सिविल लाइन स्थित ऑर्बिट मॉल के रूफटॉप स्थित स्काईफुट पर हुई. फिटनेस पार्टी से पहले जयपुर रनर्स के मेंबर्स ने विभिन्न केटेगरी में रन की. करीब 80 रनर्स ने 42 किमी, 21 किमी, 10 किमी, 6 किमी इन श्रेणियों में दौड़ लगायी. रन के बाद सभी रनर्स फिटनेस पार्टी में शामिल हुए. एयू बैंक जयपुर मैराथन के आयोजक पंडित सुरेश मिश्रा ने इस मौके पर कहा कि साल को विदा करने के इस तरीके कि जितनी तारीफ़ कि जाए कम है. रनिंग कम्युनिटी के ज़रिये दिन प्रतिदिन लोगों में सेहत के प्रति जागरूक करने का ये अभियान एक तरह का समाज कल्याण ही है. फिटनेस पार्टी में लोगों का जोश देखने लायक था. पार्टी में मौजूद राजेश चौधरी ने कहा हर साल कोई नया तरीका ढूढ़ते है नई ईयर सेलिब्रेट करने का लेकिन इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता. 8 स्टेप स्टूडियो के डायरेक्टर समर ने कहा कि फिटनेस पार्टी के ज़रिये लोगों को फिट रखने का कांसेप्ट लोगों को काफी पसंद आया. पार्टी में 300 से ज़्यादा लोगों में भाग लिया. इस मौके पर जयपुर मैराथन सीईओ मुकेश मिश्रा, अल्ट्रा रनर रवि गोयनका,गोविन्द पारीक ,एडवोकेट एच सी गणेशिआ,पंडित मुकेश भारद्धाज, संजीव सिंह आदि मौजूद रहे.
पहला सुख निरोगी काया,ये बात जितनी जल्दी अपने जीवन में डाल ली जाए उतना अच्छा. साल के आखिरी दिन जयपुर के फिटनेस फ़्रीक़ लोगों ने इसी सन्देश के साथ साल को अलविदा कहा और 2018 का स्वागत किया. संस्कृति युवा संस्था और वर्ल्ड ट्रेड पार्क द्वारा 4 फरवरी को आयोजित होने वाली एयू बैंक जयपुर मैराथन के तहत 8 स्टेप स्टूडियो के सहयोग से फिटनेस पार्टी का आयोजन किया गया. ये फिटनेस पार्टी सिविल लाइन स्थित ऑर्बिट मॉल के रूफटॉप स्थित स्काईफुट पर हुई. फिटनेस पार्टी से पहले जयपुर रनर्स के मेंबर्स ने विभिन्न केटेगरी में रन की. करीब 80 रनर्स ने 42 किमी, 21 किमी, 10 किमी, 6 किमी इन श्रेणियों में दौड़ लगायी. रन के बाद सभी रनर्स फिटनेस पार्टी में शामिल हुए. एयू बैंक जयपुर मैराथन के आयोजक पंडित सुरेश मिश्रा ने इस मौके पर कहा कि साल को विदा करने के इस तरीके कि जितनी तारीफ़ कि जाए कम है. रनिंग कम्युनिटी के ज़रिये दिन प्रतिदिन लोगों में सेहत के प्रति जागरूक करने का ये अभियान एक तरह का समाज कल्याण ही है. फिटनेस पार्टी में लोगों का जोश देखने लायक था. पार्टी में मौजूद राजेश चौधरी ने कहा हर साल कोई नया तरीका ढूढ़ते है नई ईयर सेलिब्रेट करने का लेकिन इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता. 8 स्टेप स्टूडियो के डायरेक्टर समर ने कहा कि फिटनेस पार्टी के ज़रिये लोगों को फिट रखने का कांसेप्ट लोगों को काफी पसंद आया. पार्टी में 300 से ज़्यादा लोगों में भाग लिया. इस मौके पर जयपुर मैराथन सीईओ मुकेश मिश्रा, अल्ट्रा रनर रवि गोयनका,गोविन्द पारीक ,एडवोकेट एच सी गणेशिआ,पंडित मुकेश भारद्धाज, संजीव सिंह आदि मौजूद रहे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें