नालंदा। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाल विवाह के खिलाफ और दहेज उन्मूलन को लेकर पूरे राज्य में अभियान चला रहे हैं, लेकिन उनके अभियान का असर नालंदा में नहीं दिख रहा है। नालंदा के कचहरिया गांव में दहेज में बाइक नहीं देने पर ससुराल वालों ने विवाहिता को घर से निकाल दिया। पीड़िता ने पति़, ननद और सास के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
जानकारी के अनुसार, जिले के चण्डी थाना क्षेत्र के कचहरिया गांव की रहने वाली युवती की शादी इसी साल अप्रैल महीने में पटना के धनंजय के साथ हुई थी। कुछ दिनों तक तो सब कुछ ठीक था लेकिन बाद में ससुराल वाले युवती से दहेज में मोटरसाइकल की मांग करने लगे।
गरीबी के कारण जब उसके पिता ने बाइक देने में असमर्थता जाहिर की तो उसके पति और सास ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। ससुराल से निकाले जाने के बाद युवती अपने घर वालों के साथ थाना पहुंची। थाना में पति, ननद और सास के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करा कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
इससे पहले सुपौल जिले के जदिया थानांतर्गत कजहा टोला में दहेज के लिए ससुराल वालों ने युवती की हत्या कर शव को पेड़ पर लटका दिया था। हालांकि मामले में पुलिस ने मृतका के ससुर और उसके बड़े भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं कुछ दिन पहले भागलुपर में भी दहेज के लिए एक नवविवाहिता की गाला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया था।
जानकारी के अनुसार, जिले के चण्डी थाना क्षेत्र के कचहरिया गांव की रहने वाली युवती की शादी इसी साल अप्रैल महीने में पटना के धनंजय के साथ हुई थी। कुछ दिनों तक तो सब कुछ ठीक था लेकिन बाद में ससुराल वाले युवती से दहेज में मोटरसाइकल की मांग करने लगे।
गरीबी के कारण जब उसके पिता ने बाइक देने में असमर्थता जाहिर की तो उसके पति और सास ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। ससुराल से निकाले जाने के बाद युवती अपने घर वालों के साथ थाना पहुंची। थाना में पति, ननद और सास के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करा कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
इससे पहले सुपौल जिले के जदिया थानांतर्गत कजहा टोला में दहेज के लिए ससुराल वालों ने युवती की हत्या कर शव को पेड़ पर लटका दिया था। हालांकि मामले में पुलिस ने मृतका के ससुर और उसके बड़े भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं कुछ दिन पहले भागलुपर में भी दहेज के लिए एक नवविवाहिता की गाला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया था।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें